कर्णप्रयाग के सिमली गांव तक बनेगी सड़क
चमोली। विकासखंड के सिमली गांव के लिए सड़क निर्माण की उम्मीद जग गई है। यहां स्वीत सड़क के लिए शासन ने वित्तीय स्वीति प्रदान कर दी है। जिससे नैनीताल हाईवे पर सिमली बाजार से सिमली गांव तक सड़क निर्माण हो सकेगा। यही नहीं कपीरी क्षेत्र के किमोली गांव में स्थित प्रसिद्घ श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर तक बनी सड़क जल्द पक्की होगी। इस सड़क के डामरीकरण के लिए शासन ने एक करोड़ 5 लाख 42 हजार के करीब धनराशि स्वीत की है। सिमली के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे। करीब एक किमी लंबी सड़क निर्माण के लिए वित्तीय स्वीति मिलने से अब लोगों को एक किमी की पैदल दूरी नहीं नापनी होगी। वहीं लक्ष्मी नारायण मंदिर और किमोली गांव को जोड़ने वाली सड़क के पक्की होने से भी लोगों को लाभ मिलेगा। कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने बताया कि विधानसभा में विभिन्न सड़कों पर लंबे समय से पुलों की स्वीति लंबित थी। ऐसे में नौटी-पैठाणी और नौटी-आदिबदरी सहित सिदोली और अन्य सड़कों पर 15 पुलों की स्वीति मिली है। वहीं कर्णप्रयाग में पं़ दीनदयाल उपाध्याय पार्क का निर्माण, गैरसैंण में हरगढ़ पादप एवं औषधि विश्वविद्यालय के विद्यालय भवन, कार्यालय और सभागार निर्माण सहित कई कार्यों की स्वीति जारी हुई है। विभिन्न विकास कार्यों की स्वीति पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, राकेश नेगी, मंडल अध्यक्ष सुभाष चमोली एवं विक्रम मिंगवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष महावीर रावत, जिपंस विनोद नेगी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समीर मिश्रा, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य अरूण मैठाणी, पूर्व मीडिया प्रभारी हेमंत सेमवाल आदि ने कहा कि विकास कार्यों की स्वीति से आम जनता को लाभ मिलेगा।