नानकमत्ता में 9़26 करोड़ से होगा सड़कों का निर्माण
रुद्रपुर। विधानसभा की एएसी-एसटी समिति के अध्यक्ष एवं नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने कहा कि नानकमत्ता में नौ करोड़ 26 लाख की सड़कें स्वीत हुई हैं। वर्तमान में 30 करोड़ की लागत के विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र में गतिमान हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री की घोषणा और विधायक निधि से भी कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का लगातार सहयोग मिल रहा है। लोनिवि विश्राम गृह में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक राणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में राज्य योजना से 9 करोड़ 26 लाख की लागत से 9 सड़कों का कार्य होना है। इसमें ग्राम बरकीडांडी से कैथुलिया सरदार टुकड़ी गुरुद्वारा तक 5 किमी, नानकमत्ता-बलखेड़ा से ड्यूढ़ी मार्ग का पुनर्निर्माण लम्बाई 2़3 किमी, खैराना सलमत्ता बिचपुरी संपर्क मार्ग का पुनर्निर्माण लम्बाई 5 किमी, थारू खमरिया से पक्की खमरिया की ओर मार्ग का पुनर्निर्माण लम्बाई एक किमी, टीएसपी योजना के अर्न्तगत नानकमत्ता एनएच-125 से धूमखेड़ा सुनखरी तक पुनर्निर्माण लम्बाई 5 किमी, ग्राम सभा फुलैया में दीवान सिंह के घर से रपटा तक टाइल्स मार्ग का निर्माण 800 मीटर तक, एनएच-125 झनकट होते हुए सुनखरी तक मार्ग का पुनर्निर्माण लम्बाई 3 किमी, एनएच-125 से गुरमीत सिंह के घर तक मार्ग का नवनिर्माण लम्बाई 2 किमी तक की जा रही है। विधायक ने बताया कि नानकमत्ता विधानसभा में लगभग 30 करोड़ रुपये के विकास कार्य इस समय चल रहे हैं। इसके अलावा विधायक निधि से 5-5 लाख की लागत से नानकमत्ता मुख्य चौक व झनकट बाजार में हाईमास्ट लाइट लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता में एक करोड़ की लागत से बनने वाली 24 सड़कों में से कुछ का निर्माण कार्य जारी है। जिला योजना के तहत 80 लाख से इस्लाम नगर से कंजाबाग तक रोड निर्माण, भूड़ में ड़ प्रदीप के घर से नौगवाठग्गू तक रोड निर्माण और चंदेली गांव में 20 लाख से सड़क निर्माण स्वीत हुआ है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार, सहायक अभियंता हिंमाश भट्ट, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।