अल्मोड़ा से 16 रूटों पर संचालित हुईं रोडवेज की बसें
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से संचालित होने वाली रोडवेज बस सेवा धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इससे हल्द्वानी और बागेश्वर मार्ग में यात्रियों को राहत मिल रही है। यहां से चलने वाली 20 सेवाओं में से सोमवार को केवल चार रूटों पर बसें नहीं चलीं। जबकि 16 रूटों पर वाहनों का संचालन हुआ। सोमवार को अल्मोड़ा-अटपेशिया, अल्मोड़ा-देहरादून, अल्मोड़ा-टनकपुर, अल्मोड़ा-हरिद्वार, अल्मोड़ा-मासी, अल्मोड़ा-लमगड़ा, अल्मोड़ा-चंडीगढ़, अल्मोड़ा-बेतालघाट-दिल्ली, अल्मोड़ा-लखनऊ, अटपेशिया-दिल्ली, अल्मोड़ा-गुड़गांव, अल्मोड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-देहरादून, अल्मोड़ा-दिल्ली, बागेश्वर-देहरादून मार्ग में बसों का संचालन किया गया। डिपो प्रशासन के अनुसार शेष मार्गों में भी जल्दी ही बस सेवा शुरू हो जायेगी।