दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित अन्य राज्यों के लिये शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो से मैदानी रूटों के लिए बसों का संचालन करीब दो माह बाद दोबारा शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड की बसों के प्रवेश पर लगी पाबंदी के कारण मैदानी रूटों पर कोटद्वार डिपो से बसों का संचालन रोक दिया गया था।
उत्तराखण्ड परिवहन निगम का कोटद्वार डिपो सबसे महत्वपूर्ण है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, जयपुर राजस्थान, चंडीगढ़, अमृतसर, हरिद्वार, देहरादून सहित अन्य शहरों को आवाजाही करते है। त्योहार और शादियों के सीजन में तो डिपो से दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करना पड़ता है। सामान्य दिनों में जहां दिल्ली मार्ग पर करीब 22 बसों का संचालन डिपो से होता है तो त्योहार और शादियों के सीजन में 28 से 30 बसों का संचालन दिल्ली मार्ग पर करना पड़ता है। विगत 8 मई को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सीमा क्षेत्र में दूसरे राज्यों की रोडवेज बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिस कारण उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के अलावा अन्य शहरों के लिए उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों का संचालन ठप हो गया था। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों की बसों का संचालन की अनुमति दे दी है। गुरूवार से कोटद्वार डिपो से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राज्यस्थान सहित अन्य शहरों के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया है। गुरूवार को कोटद्वार डिपो से पहली बस राजधानी दिल्ली के लिए सुबह 4 बजे रवाना हुई। कोटद्वार रोडवेज डिपो के एआरएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि दोपहर के तीन बजे तक दिल्ली रूट पर आठ सहित संगरूर, जयपुर, गुडगांव, फरीदाबाद, चंडीगढ़, अमृतसर व कालागढ़ के लिए एक-एक बस संचालित की गई। उन्होंने बताया कि यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर उक्त रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।