टनकपुर में रोडवेज इंप्लाइज यूनियन का धरना जारी
चम्पावत। टनकपुर में उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन का आरएम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने परिचालकों की प्रोन्नति किए जाने की मांग की है।शुक्रवार को चौथे दिन भी उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय संरक्षक वीरेंद्र पुरी के नेतृत्व में कर्मियों का आरएम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। क्षेत्रीय संरक्षक पुरी ने बताया कि वह लोग एक माह से परिचालक पद से बुघ्किंग लिपिक पर पद प्रोन्नति किए जाने की मांग कर रहे हैं। कहा कि परिचालक पद से बुकिंग लिपिक, कार्यालय सहायक द्वितीय पद में पदोन्नति के लिए आरएम कार्यालय से पदोन्नति पर अनुमोदन नहीं दिया जा रहा है। बताया कि एक परिचालक राजेश मिश्रा इसी माह सेवानिवृत होने वाले हैं। बताया कि उन्हें प्रोन्नति का लाभ नहीं मिलने से उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। यहां क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्र बल्लभ जोशी, क्षेत्रीय मंत्री विमला बिष्ट, डिपो अध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी, संयुक्त मंत्री राहुल मलीक, विमल पाठक, रमेश जोशी, गौरव गुप्ता आदि रहे।