रोड़वेज कर्मियों को चार माह से वेतन नही मिला
अल्मोड़ा। परिवहन निगम के कर्मचारियों को कोरोना काल में वेतन के लाले पड़ गए हैं। कर्मचारियों को बीते चार माह से वेतन नही मिल पाया है। जिससे कर्मचारियों के सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कर्मियों को जल्द वेतन भुगतान नहीं होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी है। उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों को बीते मई माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन नही मिलने से उन्हें आर्थिक दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। आलम यह है कि चार माह से बिना वेतन के पारीवारिक जिम्मेदारियां निभा रहे कर्मियों को अब रोजी-रोटी तक के लाले पड़ने शुरू हो गए हैं। कई बार गुहार लगाए जाने के बावजूद कर्मचारियों के वेतन भुगतान के संबंध मे प्रबंधन की ओर से कोई जिम्मेदारी नहीं ली जा रही है, जिससे कर्मचारियों में गुस्सा है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के डिपो अल्मोड़ा शाखा अध्यक्ष गोविंद प्रसाद टम्टा ने कहा कि कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ने से उनके परिवारों को भुखमरी के हालातों से गुजरना पड़ रहा है। रोडवेज कर्मचारियों का चार माह से वेतन लटकने से उन्हें भारी आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ रहीं हैं। कोरोना काल में चार माह से वेतन नही मिलने से कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। कर्मचारी संगठन ने जल्द कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किए जाने पर कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है। बता दे की रोडवेज डिपो अल्मोड़ा की शाखा में नियमित, संविदा वाह्य स्रोत्र से चालक परिचालक समेत 250 कर्मचारी तैनात है।