यात्रियों की वापसी के इंतजाम में जुटा रोडवेज प्रबंधन
हल्द्वानी। दिवाली के मौके पर रोडवेज बसों में यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। स्थिति यह है कि बसों में सीट के लिए मारामारी और झगड़ों की स्थिति तक बन रही है। दिवाली के बाद बड़ी संख्या में दूसरे शहरों को जाने वाले यात्रियों की भीड़ भी उमड़ेगी। इसे लेकर परिवहन निगम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। हल्द्वानी डिपो पर आज कल यात्रियों की भीड़ है। यह भीड़ रविवार तक बनी रहेगी। इसके बाद सोमवार व मंगलवार तक बसों में यात्रियों की संख्या में कमी रहेगी। वहीं बुधवार से रोडवेज पर दोबारा बड़ी संख्या में यात्री पहुंचेंगे। भाई-दूज पर जाने वाले और दूसरे शहरों में नौकरी व कारोबार करने वाले लोगों की भी वापसी होगी। इसके लिए अभी जितनी बसें अतिरिक्त व नियमित चल रही हैं। उनके अलावा भी बसों का इंतजाम रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दिल्ली रूट पर 10, हरियाणा के लिए 3 और बरेली मार्ग के लिए 7 अतिरिक्त बसें रिजर्व में रखी गई हैं। इन्हें मंगलवार से शुक्रवार तक संचालित किया जाएगा। ताकि वापसी वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वहीं उच्चाधिकारियों ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, टनकपुर आदि स्टेशनों पर भी अतिरिक्त बसों का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।