मांगें पूरी न होने से रोडवेज कर्मियों में आक्रोश, दिया धरना
-कहा जल्द मांग पूरी न हुई तो किया जाएगा चरणबद्ध आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महंगाई भत्ता, एरियर भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को परिवहन निगम के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2-1.pdf” title=”Project 2″]
सोमवार को रोडवेज कार्यशाला में धरना-प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि वह परिवहन निगम से लंबे समय से स्वीकृत महंगाई भत्ते एवं एरियर का भुगतान करने, एसीपी के नाम पर की जा रही रिकवरी के आदेश को निरस्त करने, परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों के स्थान पर निगम में कार्यरत विशिष्ट श्रेणी कार्मिकों का चरणबद्ध नियमितीकरण करने, सेवानिवृत्त एवं मृतक कर्मियों के देयकों का प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करने, राज्य कर्मियों की तरह परिवहन कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड का लाभ देने, अनुबंधित वाहनों की सही समीक्षा करने के लिए उनके संचालन हेतु उनके लिए अलग डिपो का गठन करने, ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में कर्मियों के लिए शौचालय सहित जरूरी व्यवस्था करने, कोटद्वार डिपो और कार्यशाला का पुनर्निर्माण, लक्ष्य से अधिक आय अर्जित करने के लिए चालकों, परिचालकों एवं अन्य संवर्गों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू करने आदि की मांग की जा रही है। लेकिन उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बताया कि जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में तीनों क्षेत्रों के मंडलीय कार्यालय में 23 मार्च बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। तीसरे चरण में 28 मार्च से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारंभ कर दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में शाखा अध्यक्ष सुखविंदर सिंह, शाखा मंत्री विनोद गुसाईं सहित कई अन्य मौजूद रहे।