18 मई से स्कूलों में प्रमाणपत्र बनाने को रोस्टर जारी
चमोली। अपना स्कूल अपना प्रमाणपत्र कार्यक्रम के तहत थराली तहसील के तीनों विकास खण्डों के सभी कॉलेजों एवं स्कूलों के कक्षा 11 वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्रमाणपत्र बनाने के लिए 18
मई विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अपना स्कूल अपना प्रमाण पत्र कार्यक्रम के तहत मूलनिवासी, जाति, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी प्रमाण पत्र बनाएं जाएंगे। राज्य सरकार ने यह मुहिम पूरे प्रदेश में
शुरू की है। थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन में कार्यक्रम के तहत थराली के तीनों ब्लाकों देवाल, नारायणबगड़ एवं थराली के सभी 37 राजकीय एवं पब्लिक
इंटर कालेजों में 18 से 26 मई तक विद्यार्थियों के मूल निवास, आय, जाति आदि प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए कालेजों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन शिविरों में 11वीं एवं 12वीं के ऐसे
विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र बनाएं जाएंगे, जिनके प्रमाण पत्र अभी तक नही बन पाएं हैं। कार्यक्रम के तहत संबंधित राजस्व निरीक्षकों, राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारी, सीएससी सेंटरों को आवश्यक
दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने सभी छात्र, छात्राओं से इस दौरान अपने कालेजों में उपस्थित रह कर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने की अपील करते हुए आवेदन प्राप्त करने वाली टीमों को प्रतिदिन
प्राप्त आवेदनों की जानकारी तहसीलदार कार्यालय थराली को देने के निर्देश दिए हैं।