रोटरी क्लब ने सरकारी अस्पतालों में बांटे तीन सौ कंबल
हल्द्वानी। रोटरी क्लब हल्द्वानी की ओर से मरीजों की सुविधा के लिए जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तीन सौ कंबल वितरित किए गए। क्लब की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी, बेतालघाट, भवाली, सुयालबाड़ी, धनियाकोट, सिमलाखा, कालाखेत व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्राकोट में ये कंबल उपलब्ध कराए गए। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील जोशी ने कहा कि क्लब समाज के हर क्षेत्र में काम कर रहा है। इसी क्रम में हैप्पी अस्पताल प्रोजेक्ट के माध्यम से अस्पतालों की जरूरतों के अनुरूप वहां संसाधन उपलब्ध कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। सचिव आशीष दुम्का ने क्लब के क्रिया-कलापों के बारे में बताया। कार्यक्रमों का संचालन अनिल जोशी ने किया। संबंधित चिकित्सालयों के प्रभारियों ने रोटरी क्लब का आभार जताया।