रोटरी क्लब ने जरूरतमंद छात्रों बांटे ट्रेक सूट
श्रीनगर गढ़वाल : रोटरी क्लब अलकनंदा वैली ने कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मलेथा और राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैडुल पौड़ी में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ट्रेक सूट वितरित किये।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सीए वेदव्रत शर्मा ने रोटरी क्लब अलकनंदा वैली द्वारा समाज हित में विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहें कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। रोटेरियन मनोज नौटियाल और रोटेरियन प्रो. एसपी काला के सहयोग से राआप्रवि मलेथा के 44 विद्यार्थी व राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयए पेडूल पौड़ी के 14 विद्यार्थी को ट्रेक सूट वितरित किये गये। इस मौके पर राआप्रवि मलेथा की प्रधानाचार्या मंजू ममगाईं व राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैडुल पौड़ी के सहायक अध्यापक महेश गिरी ने क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. वरुण बर्तवाल, क्लब के सचिव धनेश उनियाल, अजय प्रकाश जोशी, प्रेम वल्लभ नैथानी, नवल किशोर जोशी, मनोज कंडवाल, डॉ. सुनील बिजलवान, कृपाल सिंह पटवाल, दीप्ति आर्य, सुनील चतुर्वेदी, कुलदीप राणा, नीरज कुमार सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)