रोटरी क्लब ने जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब कोटद्वार की ओर से देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत] उनकी पत्नी व 11 अन्य सेना के अफसरों के तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर झंडाचौक में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि स्वर्गीय शहीद विपिन रावत एक राष्ट्रभक्त सैन्य अधिकारी थे। उन्होंने हमेशा भारतीय सेना का गौरव बढ़ाया। इस मौके पर शहीद बिपिन रावत सहित 13 शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मोन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ज्योति स्वरूप उपाध्याय] अवधेश अग्रवाल] गोपाल बंसल] विपिन बक्शी] डॉ- एनपी पोखरियाल] अमित अग्रवाल] डीपी सिंह] धीरजधर बछवाण] अशोक अग्रवाल] कमल गुप्ता] ऋषि ऐरन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *