रोटरी सदस्यों ने किया बांस के बीजों का रोपण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी क्लब अलकनन्दा वैली उत्तराखंड रोटरी मंडल 3080 द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर से ऋषिकेश के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बांस के बीजों के रोपण के प्रथम चरण में श्रीयंत्र टापू से कीर्तिनगर पुल तक बांस के बीजों का रोपण प्रारंभ किया गया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने कहा कि यह एक महत्वकांक्षी योजना है। इससे जहां सड़क के किनारे भूमि का कटान रुकेगा वहीं अप्रत्याशित दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की हानि से भी बचा जा सकता है। कहा हमारा प्रयास श्रीनगर से ऋषिकेश के बीच लगभग 80 हजार से एक लाख पौधों के रोपण का है। जिसमें बांस के पौधों के साथ-साथ फलदार वृक्ष को भी सीड बम के माध्यम से रोपित किया जाना है। कार्यक्रम में डा. सुनील बिजलवाण, सुनील बारगी, डा. राहुल बहुगुणा, अजय प्रकाश जोशी, जयकृत सिंह कंडारी, धनराज बुटोला, मनोज कंडवाल, अर्जुन सिंह गुसांई, नवल किशोर जोशी, धनेश उनियाल, प्रदीप मल्ल्, वेदव्रत शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *