रोवर्स रेंजर्स का बेसिक प्रशिक्षण शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में रोवर्स रेंजर्स का तीन दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। शिविर में गांठ बंधन और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. सीमा चौधरी ने कहा कि शिक्षा की सफलता इसी बात में निहित है कि वह हमारे ह्दय में सेवा भावना का विकास करें। उन्होंने युवा-शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा वर्तमान तमाम चुनौतियों और समस्याओं से घिरा हुआ है।
प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. सीमा चौधरी ने तीन दिवसीय शिविर का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. अजीत सिंह और डॉ. सुषमा थलेड़ी ने शिविर के प्रथम दिवस में रोवर्स रेंजर्स के इतिहास के विषय में महत्वूपर्ण जानकारी दी। डॉ. सुषमा थलेडी ने बताया कि तीन दिवसीय कैंप में जनपद आयुक्त एमएम जोशी और शांति रतूड़ी सभी रोवर्स रेंजर्स को प्रशिक्षित करेंगे। शिविर में पूर्व छात्र शंकर बहादुर ने अपने राष्ट्रपति पुरस्कार के अनुभवों को साझा किया। एमएम जोशी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को रोवर्स रेंजर्स के बारे में बताया। श्रीमती शांति रतूड़ी ने भी सभी छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन के साथ शिविर में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. अजीत सिंह, अभिषेक गोयल, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. अरूणिमा मिश्रा आदि मौजूद थे।