आरएसएस की राष्ट्रीय चिंतन बैठक: चीन मुद्दे पर केंद्र को क्लीन चिट, सेना की कार्रवाई को सराहा
चित्रकूट, एजेंसी। चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की चिंतन बैठक में शनिवार को दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। खासकर चीन को लेकर संघ नेताओं ने कहा कि भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार और सक्षम है। बांग्लादेश की सीमा से होने वाली घुसपैठ को लेकर संघ नेतृत्व ने मंथन किया।
प्रांत प्रचारकों की बैठक में चीन पर भी चर्चा हुई। सीमा में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय सेना की गई कार्रवाइयों को सराहा गया। संघ नेताओं ने कहा कि हमारी सेना कई बार दुनिया को दिखा चुकी है कि वह हर चुनौती से निपटना जानती है।
संघ प्रमुख डा़ मोहन भागवत ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चीन मुद्दे पर अपनाए गए रुख पर संतोष जताया। कहा कि इस दिशा में केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है। बैठक में बांग्लादेश की सीमाओं से होने वाली घुसपैठ पर भी चर्चा हुई। कहा गया कि हमारी सेना घुसपैठियों की कोशिशें लगातार नाकाम कर रही है। बैठक में सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, भइया जी जोशी, राम माधव, सुरेश सोनी, मदन दास देवी, ष्ण गोपाल सहित प्रांत प्रचारक शामिल रहे।
चित्रकूट। पश्चिम बंगाल में भाजपा को भरपूर कामयाबी न मिलने पर भी संघ चिंतित है। संघ ने बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में हिंदुत्व को धार देने का मन बनाया है। इन मुद्दों पर संघ की यहां हो रही बैठक में रविवार को तीसरे दिन मंथन और चर्चा की संभावना है। पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों से बैठक में शामिल होने आए संघ के पदाधिकारियों से इस मुद्दे पर बात हो सकती है।