समाज हित में कार्य करता है आरएसएस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्राथमिक शिक्षा वर्ग की कक्षा में स्वयं सेवियों को आरएसएस के महत्व के बारे में बताया गया। कहा कि समाज सेवा में दिए जा रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान सदस्यों ने हवन भी किया।
बलूनी पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यवाह संदीप ने स्वयं सेवियों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में बताया। कहा कि आरएसएस एक बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान दे रहा है। स्वयं सेवकों के लिए यह जानना आवश्यक है कि उसको पूरा सेवक बनने के लिए पांच कक्षाओं में भाग लेकर राष्ट्र की ललक सीखनी होती है। जिसका यह प्रथम भाग है, प्राथमिक शिक्षा वर्ग में नियुद्ध कराटे, दंड, डंडा योगासन, स्वदेशी खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही जीवन के नैतिक मूल्यों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में कोटद्वार नगर, रिखणीखाल, जयहरीखाल, पौखाल, दुगड्डा, सतपुली, यमकेश्वर, द्वारीखाल खंड से सौ से अधिक स्वयं सेवक भाग ले रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा के समय संघ कभी यह नहीं देखता कि आपदा में फंसा व्यक्ति किस धर्म का है। संघ का उद्देश्य केवल सेवा का है। इस मौके पर जिला बौद्धिक प्रमुख सतीश, जिला प्रचार प्रमुख जितेंद्र, जिला धर्म जागरण के रविंद्र नेगी, नगर सहकार्यवाह राजेश, नगर प्रचार प्रमुख राजेश जोशी आदि मौजूद रहे।