आरटीए ने की उत्तरकाशी की 25 सड़कों में वाहनों की स्पीड लिमिट तय
उत्तरकाशी। संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में उत्तरकाशी जिले की 25 सड़कों पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा तय की गई। ज्यादातर रूटों पर भारी वाहनों की अधिकतम स्पीड 20 से 30 और हल्के वाहनों की 25 से 40 किमी प्रतिघंटा तय की गई है। जिन सड़कों पर स्पीड तय की गई, उनमें नगुण पुल-बड़ेथी चुंगी, बड़ेथी चुंगी-गंगोत्री, धरासू बैंड-सिलक्यारा, सिलक्यारा-रडी पलगांव, पलगांव-पालीगाड़, पालीगाड-फूलचट्टी, दियाडी खड्ड डामटा-बड़कोट बैंड, दोबाटा-फूलचट्टी।बड़ेथी-बनचौंरा-बद्रीगाड़, त्यूणी-पुरोला-नौगांव, उत्तरकाशी-घनसाली-तिलवाड़ा, डुंडा-धनारी-फोल्ड, सिलक्यारा-बनगांव-चापड़ा-सरोट, धौंतरी-ठांडी-कमद-चमियाला-बूढ़ाकेदार और नौगांव-पौंटी-राजगढ़ी-गंगटाडी-सर मोटरमार्ग शामिल हैं।
इन सड़कों पर चलेंगी हल्की गाड़ियां रू आरटीए ने टिहरी और उत्तरकाशी की नवनिर्मित 15 सड़कों पर हल्के वाहन चलाने की मंजूरी भी दी है। टिहरी में देवताधार-मोल्ठा और विडोन-थान मोटर मार्ग शामिल हैं। जबकि उत्तरकाशी में धौंतरी-कमद-अंयारखाल-बूढ़ाकेदार, मोरी-मौताड़, देवती ठडियार, खूनीगाड़-सरांश, भदरासू-रमालगांव, पुरोला-कुमोला-नोरी-गडोली, महरगांव, आराकोट बैंड-नेत्री, चंदेली-नेत्री, सुनाली-निचला-धिवरा, हुडोली-ठडुग, पुरोला-खलाडी-गोदी पुलेजी और डैरिका सकुडाला मोटर मार्ग शामिल हैं।