ऋषिकेश। ऋषिकेश में सोमवार को चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए टोकन नहीं मिलने पर तीर्थयात्री भड़क गए। उन्होंने संयुक्त यात्र बस अड्डा मार्ग पर हंगामा करते हुए रोडवेज की बसों को रोक दिया। मामला बढ़ने पर पुलिस ने उन्हें समझाने पहुंची। सरकार के रजिस्ट्रेशन के नियम का हवाला दिया, जिसके बाद आक्रोशित यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ।सोमवार दोपहर में संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर लाइन में लगने के बावजूद मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत विभिन्न प्रदेशों के यात्रियों का टोकन नहीं का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा कि 1500 रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है, जिसमें 500 टोकन ही बांटे जा रहे हैं। गुस्साए दर्जनों यात्री नाराजगी जाहिर करते हुए अड्डे के बाहर सड़क पर आ गए। उन्होंने अड्डे पर पहुंचने वाली रोडवेज की बसों को रोक दिया। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया। बस अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के मुताबिक कुछ यात्रियों का कहना था कि काउंटर पर सिर्फ 500 यात्रियों को ही टोकन दिए गए। संबंधित कर्मचारियों ने 1000 टोकन चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण में रुके यात्रियों को बांट दिए। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने यात्रियों को समझाते हुए सरकार के रजिस्ट्रेशन से संबंधित स्लॉट सिस्टम से अवगत कराया।