एक्सरे को लेकर हंगामा
देहरादून। दून अस्पताल की नई ओपीडी में एक बच्चे के एक्सरे को लेकर हंगामा हो गया। बच्चे के पिता अनुराग ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को काफी देर तक एक्सरे रूम में पैर में चोट के बाद भी खड़ा रखा गया। वहीं तकनीशियन से जब कहा तो उसने अभद्रता की। तकनीशियन और उनमें नोकझोंक से वहां हंगामा हो गया। काफी देर तक एक्सरे बाधित रहे। प्राचार्य एवं एमएस से इसकी शिकायत की गई। प्रभारी संतोष मिश्रा, पीआरओ संदीप राणा ने दोनों को समझाबुझाकर शांत किया। तकनीशियन का कहना था कि मरीजों का लोड बहुत था। पर्चे में बच्चे का गलत नाम होने की वजह से भी दिक्कत आई। अभद्रता नहीं की गई। उधर, एमएस डा़क केसी पंत ने कहा कि तीमारदारों एवं कर्मचारियों में बेहतर समन्वय होना चाहिये। इसे लेकर निर्देशित किया गया है।