रुद्रप्रयाग ने पौड़ी तो श्रीनगर ने लैंसडौन को हराया
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीकोट स्थित सीडीएस स्व. विपिन रावत स्टेडियम में आयोजित गढ़वाल क्रिकेट लीग के तीसरे दिन का पहला मैच पौड़ी लायंस और रुद्रप्रयाग स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुद्रप्रयाग स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करती हुई पौड़ी लायंस टीम ने 15.4 ओवर में 91 रन बनाए। इस प्रकार रूद्रप्रयाग की टीम विजयी रही।
रुद्रप्रयाग स्ट्राइक के लिए योगेश मेहर ने 4, आयुष ने 2 विकेट लिए। मैन आफ द मैच योगेश महर रहे। दूसरा मैच लैंसडौन और श्रीनगर अटैकर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लैंसडौन ने 13 ओवर में 50 रन बनाए। श्रीनगर अटैकर्स टीम ने 15.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। इस प्रकार श्रीनगर अटैकर्स ने 9 विकेट से मैच जीता। दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच रेजी सिंह रहे। इससे पहले प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीओम राज चौहान और वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने युवाओं को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्त पौड़ी गढ़वाल कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई। साथ ही नशा उन्मूलन को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान आगामी 15 जनवरी तक जारी रहेगा। कहा कि नशा मुक्त अभियान को खिलाड़ियों के माध्यम से उनके गृह क्षेत्रों में भी पहुंचाया जाएगा। मौके पर जीसीएल सचिव कुलवीर उनियाल, उपाध्यक्ष अभिषेक टम्टा, प्रयागराज शर्मा, मनीष कोठियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)