रुद्रप्रयाग : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग जनपद के कांडा भरदार निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत शहीद हो गए हैं। घटना से जनपद के साथ ही उनके पैतृक गांव में मातम पसरा है। हर कोई खबर सुनते ही शहीद के गांव पहुंच रहा है। शहीद का परिवार देहरादून में रहता था जबकि उसकी मां और बड़ा भाई गांव कांडा में रह रहे थे। शहीद आनंद सिंह 6 महीने पहले ही छुट्टी पर अपने परिवार के पास देहरादून आए थे। इसी बीच वे गांव भी गए। जबकि वर्तमान में वे जम्मू कश्मीर में तैनात थे। आनंद सिंह रावत 22 गढ़वाल राइफल में तैनात थे। वे 2001 में सेना में भर्ती हुए। घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार को शहीद की पत्नी और बेटे देहरादून से गांव के लिए रवाना हो गए थे। जबकि शहीद के पार्थिव शरीर को सेना द्वारा गांव पहुंचाया जाएगा जहां पैतृक घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। (एजेंसी)