होम स्टे के 29 और वाहन के लिए 60 मामले बैठक में आये सामने
नई टिहरी : सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, होमस्टे और ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होमस्टे अनुदान योजना की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन और गैर वाहन मद के 60 और होमस्टे में 29 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। समिति के सदस्यों ने आवेदकों को योजनाओं और ऋण के संबंध में जानकारी देने के साथ ही सुझाव दिए। सीडीओ ने कहा कि जिस उद्देश्य से योजना बनाई गई है, उसी के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने डीटीडीओ सोबत सिंह राणा को प्रकरणों में जो कमियां हैं, उनकी औपचारिकताएं पूरी कर बैंकों को भेजने के निर्देश दिए। राणा ने समिति के सम्मुख वाहन मद के 52, गैर वाहन मद के 8, होमस्टे 29 और ट्रैकिंग ट्रैक्शन के 2 आवेदन प्रस्तुत किए। सदस्यों ने होमस्टे, ट्रैकिंग ट्रैक्शन और गैर वाहन मद की सभी पत्रावलियों को संस्तुत किया। वाहन मद के प्रकरणों में 6 आवेदक अनुपस्थित रहे। (एजेंसी)