रुद्रप्रयाग में आयुष विभाग बांट रहा सुरक्षा किट

Spread the love

रुद्रप्रयाग। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग की ओर से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक आयुष सुरक्षा किट का वितरण किया जा रहा है। विभाग की माने तो यह औषधि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ड़ राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में आयुष रक्षा किट में तीन सौ ग्राम आयुष रक्षा काढ़ा के साथ ही अश्वगंधा व संशवटी की 30-30 वटी दी जा रही है। पहले चरण में विभिन्न विभागों, नगर पालिका और नगर पंचायतों में इस किट का वितरण किया जा रहा है। साथ ही रुद्रप्रयाग के प्रवेश द्वार सिरोबगड़, चिरबिटिया, शंकराचार्य अस्पताल और अगस्त्यमुनि में भी किट बांटी जा रही है। इसके अलावा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के माध्यम से आशा कार्यकत्र्ता को किट दी जा रही है। इसके अच्टे परिणाम भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों में आमजन को बेहतर सेवा दी जा रही है। बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग में 32 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैं और 12 आयुष विग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *