पहाड़ों के समग्र विकास से रूकेगा पलायन: कपरवाण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड नव निर्माण सेना के अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि जब तक पहाड़ी क्षेत्र का समग्र विकास नहीं होगा तब तक पहाड़ों से पलायन को नहीं रोका जा सकता है। उत्तराखण्ड राज्य बने 20 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन राजनेताओं व अधिकारियों की नजर पहाड़ के विकास के बजाय पैसे बटोरने पर लगी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड नव निर्माण सेना ने निर्णय लिया है कि वह राज्य के शहीदों के सपनों को पूर्ण करने के लिए एक पहाड़ी विकास का एजेंडा तैयार कर जन-जन, घर-घर तक पहुंचायेगी। राजनीतिक दलों को एजेंडा लागू करने को मजबूर किया जाएगा।
शिब्बूनगर स्थित कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड का एजेंडा और नव निर्माण विषय पर तड़ियाल चौक में गोष्ठी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद राजनेताओं व अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण उत्तराखण्ड राज्य पर 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक का कर्जा हो गया है। राज्य आय के साधन जुटाने में असमर्थ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड नव निर्माण सेना शहीदों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने का एजेंडा तैयार कर रही है, जो जनता के सम्मुख रखा जाएगा। केंद्रीय अध्यक्ष गोविंद डंडरियाल ने कहा कि सेना मोटर मार्ग का निर्माण, चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर जनांदोलन करेगी। केंद्रीय प्रवक्ता प्रवेंद्र रावत ने कहा कि सरकार टे्रचिंग ग्राउंड को नगर निगम क्षेत्र से बाहर बनाए। आबादी के बीच में टे्रचिंग ग्राउण्ड होने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू किया जाना चाहिए। बैठक में प्रवेशचंद्र नवानी, पितृशरण जोशी, दीपक कुकरेती, दर्शन सिंह नेगी, राजाराम अथंवाल, सुमंत भट्ट, सुरेश पटवाल आदि मौजूद थे।