मोरी में संचार सेवा ठप होने से ग्रामीण परेशान
उत्तरकाशी। जनपद के सीमांत ब्लॉक मोरी मुख्यालय सहित गोविन्द वन्य जीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के हरकीदून, केदारकाठा, भराड सर जलसरोवर, देवकया, बन्दर पूंछ, बाली पास सांकरी आदि पर्यटक स्थलों के मुख्य पड़ाव ?पर संचार सेवा ठप होने से पर्यटकों व ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। उन्होंने शीघ्र ही दूरसंचार सेवा बहाल करने की मांग की है। बता दें कि संचार क्रांति के इस युग में मोरी ब्लॉक मुख्यालय सहित आपदा ग्रसत क्षेत्र आराकोट बंगाण क्षेत्र सहित पार्क क्षेत्र के फिताडी, रेकचा, लिवाडी, कासला, राला, दोणी, भितरी, मसरी, सेवा, बरी, ओसला, गंगाड, पवांणी, ढाटमीर, खनयासणी, नैटवाड, देवरा, गेयचवाण गांव, दडगणगांव सहित 42 गांव में दूरसंचार सेवा का आभाव बना है। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो पा रही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों व पर्यटकों को उठाना पड़ रहा है। संचार सेवा ठप होने से इस क्षेत्र में आ रहे पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पार्क क्षेत्र में भारत संचार निगम ने सुविधा के लिए अपने मोबाइल टावर सांकरी, धारा, दौणी, गेच्चवाण गांव में लगाये है। लेकिन इन टावरों के लगने से लोगों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। आराकोट आपदा प्रभावित क्षेत्र से सुलोचना चौहान,सरोजनी,रमिता, कृष्णा,जयमाला, आकृति, ज्योति चौहान, प्राचि चौहान आदि ने बताया की शासन प्रशासन को संचार सेवा के संबंध में सैकड़ों बार पत्र व्यवहार व मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं। बाबजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है।