रूस-यूक्रेन का तनाव प्रत्येक देश के लिए है हानिकारक
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : वी आर दि लाइट ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने रूस व यूक्रेन के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील के साथ कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा कि हिंसा से किसी का भी भला नहीं होता है, बल्कि इससे सभी देशों की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
ग्रुप के संस्थापक ऋषभ महारा ने कहा कि रूस व यूक्रेन के बीच बढ़ा तनाव सभी देशों के लिए एक चिंता का विषय है। इससे सभी देशों की आर्थिक स्थितियों पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही भारतीय मूल के जो छात्र-छात्राएं वहां पढ़ने के लिए गए हैं, उनके लिए भी यह एक चिंता का विषय है। इस अवसर पर समीक्षा अग्रवाल, टिया पंथारी, देवांश, दिव्यांशी ध्यानी, गोल्स ध्यानी, विकल्प अग्रवाल, गौरव वेदी आदि मौजूद रहे।