आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ ने बताए ब्रेस्ट कैंसर के कारण
ब्रेस्ट कैंसर और महावारी की समस्याएं पर आयोजित की गई चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
दिल्ली: आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ की ओर से ‘ ब्रेस्ट कैंसर और माहवारी की समस्याएं’ विषय पर टॉक शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजित करने की पहल नारी जाति के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ की अध्यक्षा मीना त्रिपाठी द्वारा शुरू की गई। इसमें महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर सहित अन्य समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन रेलवे स्टाफ सामुदायिक केंद्र, सरोजिनी नगर, नई दिल्ली में किया गया। उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल ने जनता से बातचीत की और पारस्परिक संवाद सत्र के दौरान उनके कई प्रश्नों के उत्तर दिये। रेलवे वूमेन वेलफेयर सेंट्रल आर्गनाइजेशन समूचे भारतीय रेल में फैले महिला कल्याण संगठनों की श्रृंखला का शीर्ष निकाय है, जो विभिन्न आवश्यकता आधारित सामाजिक/कल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों की भलाई के लिए काम करता है। संगठन ने वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के पश्चात अपनी गतिविधियों की शुरुआत की, और जिस समय संगठन की मुख्य चिंता रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों की भलाई करना होता है, ऐसे में यह समाज और राष्ट्र के आह्वान के लिए सदैव उठ खड़ा हुआ है, चाहे वह पर्यावरण संबंधी जागरूकता, परिवार कल्याण अभियानों, सीमाओं पर अशांति या प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ा विषय रहा हो। आज यह देश के अग्रिम पंक्ति में खड़े स्वयंसेवी संगठनों में से एक है।