बेटी की विदाई पर रोपा समलौण पौधा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राठ क्षेत्र के थलीसैंण ब्लाक के दौला गांव में बेणीराम नौटियाल की पुत्री की शादी के शुभ अवसर पर वर वधू आशीष एवं सोनी ने घर के आंगन में मौसमी का समलौण पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दुल्हन की माता ऊमा देवी ली। इस दौरान समलौण सेना नायिका बीना देवी ने कहा कि आज समलौण सारे राठ क्षेत्र में एक रीति रिवाज एवं परंपरा के रूप में मनाया जा रहा है। ग्रामीण हर संस्कारों के अवसर पर बड़ी उत्सुकता के साथ समलौण पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य बड़ी खुशी से उन पौधों का संरक्षण भी कर रहे हैं जिससे पर्यावरण में मजबूती आ रही है और इस परंपरा को रिश्तेदार लोग भी अपने अपने गांव में एक रिवाज के रूप में अपना रहे हैं। कार्यक्रम में गांव की सेना के सदस्य सुनीता देवी, राजेश्वरी देवी शांति देवी, उमा देवी आदि शामिल थे।