सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने राष्ट्रीय सेवा योजना हमें सामाजिक दायित्वों का बोध कराते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देती है। उन्होंने स्वयं सेवियों को अनुशासित रहने को कहा। महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि स्वयं सेवियों को समाज में फैली कुरीतियों एवं बुराईयों को दूर करना चाहिए। समाज की अच्छी दशा एवं दिशा केवल स्वयं सेवी ही एकता के बल पर ले जा सकते है। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने लोकगीत व लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अधिकारी रमाकांत कुकरेती ने एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिविर के दौरान किये गये कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम में शिक्षक रघुवीर सिंह गुसांई, दिवाकर प्रसाद परिंदियाल, पूर्व छात्रा आरती बिष्ट, श्रीमती मंजू नेगी आदि मौजूद थे।