सभी को संविधान का सम्मान करना चाहिए
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर जिला कलैक्ट्रेट परिसर पौड़ी में अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 26 नवम्बर, 1949 को हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ था। वर्ष 2015 से 26 नवम्बर को हर वर्ष संविधान दिवस मनाया जाता है। सभी को संविधान का सम्मान करना चाहिए। वहीं जनपद के समस्त तहसीलों एवं कार्यालयों में भी संबंधित कार्यालयाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।