सभी विभागों को हर माह देनी होगी कार्यों की प्रगति : फत्र्याल
चम्पावत। विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। विधायक ने कार्यों की
गुणवत्ता और हर निर्माण कार्य की जानकारी उन्हें देने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के सभी विभागों
के अधिकारी मौजूद रहे। मंगलवार को ब्लाक सभागार में विधायक फर्त्याल ने लोनिवि में आपदा पर क्षतिग्रस्त मार्गों के
दुरुस्तीरण करने। जलनिगम और जल संस्थान से दिगालीचौड़, मानाढुंगा, कलीगांव, पाटी, कोलीढेक, बंदेलाढेक आदि
स्थानों पर हर घर जल योजना के तहत प्रगति जानी। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग से कर्मियों के अटैचमेंट के बारे
में पूरी जानकारी ली। विभाग को नियम के साथ कार्य करने की नसीहत दी। विधायक ने कहा कि विभाग ने गलत
कोटिकरण करके कई दुर्गम में आने वाले स्कूलों को भी सुगम का नाम दे दिया। जिससे स्कूलों शिक्षकों की कमी होती
जा रही है। उन्होंने बेसिक शिक्षा में मानक अनुरुप स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करने को कहा। सीडीओ आरएस रावत
ने मनरेगा,पीएम आवास, बीएडीपी की जानकारी, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने कोरोना संक्रमण में सीएचसी लोहाघाट में
मिलने वाली सुविधाओं, एसडीएम आरसी गौतम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय, डीडीओ एसके पंत, बीडिओ
लोहाघाट एमसी परगांई, बाराकोट एमपी कांडपाल और पाटी बीडिओ अमित मंमगाई ने विभिन्न जानकारी दी। यहां जिप.
अध्यक्ष ज्योति राय, प्रकाश राय, ब्लाक प्रमुख सुमन लता, महेन्द्र ढेक, बहादुर फत्र्याल, जिप. उपाध्यक्ष एलएम कुंवर,
एलएम जोशी आदि मौजूद रहे।