कंप्यूटर सेंटर में हुई तोड़फोड़, 49 गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम में एक कंप्यूटर सेंटर संचालक की दुकान से एलईडी बल्ब चोरी हो गया। शक के आधार पर कंप्यूटर सेंटर संचालक ने एक युवक से इस संबंध में पूछताछ की। जिसके बाद युवक आग बबूला हो गया और अपने दोस्तों को कंप्यूटर सेंटर संचालक के बारे में गलत सही बताया। आरोप है कि इसके बाद बड़ी संख्या में अन्य युवक सेंटर पहुंचकर वहां तोड़फोड करते हुए संचालक के साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में 49 लोगों पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए शांतिभंग में उनका चालान किया।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात मीनाक्षीपुरम में एक कंप्यूटर सेंटर संचालक की दुकान से एक एलईडी बल्ब चोरी हो गया। इसका आरोप एक युवक पर लगा था। सेंटर संचालक ने शक के आधार पर उस युवक से पूछताछ की तो हंगामा हो गया। आरोप है कि सैकड़ों युवक दुकान में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने सेंटर संचालक के साथ बुरी तरह से मारपीट की। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 49 युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मौके से फरार युवकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाशी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन युवकों का सत्यापन नहीं किया गया था उनके मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इन युवकों को किया गया शांतिभंग में गिरफ्तार
आरोपी विरेन्द्र कुमार, अनुराग ठाकुर, अमन, सुनील, अंकित, सचिन, गुलशन, विशाल, रजन, मनभीत, लवकुश, विशाल, खुर्शीद, करण, अंकित, मुकेश, शिवम कुमार, अक्षय कुमार, राजदीप, मनीष कुमार, मिश्री नाथ, कर्मराज, मोहित, अभिषेक, आदेश यादव, धीरज कुमार, आशीश कुमार, मांगे राम, पंकज, सुखराय, राजा, मुकेश निवासी बरेली के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा आरोपी रविन्द्र, श्यामू, राजू, रमनदीप, अजीत, इन्जीत, शुभम, अंकित पाल, निवासी अमेठी, नरेश निवासी राजस्थान, दीपक कुमार निवासी बाराबंकी, विनय कुमार निवासी नसीराबाद, सूरज और अमित कुमार निवासी सहारनपुर, अनुप कुमार निवासी उन्नाव, गुड्डु निवासी कानपुर, अजय कुमार निवासी शामली के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई शांतिभंग की है। इससे पहले ज्वालापुर में 12 लोगों पर कार्रवाई हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *