सचिन राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जिले का प्रतिनिधित्व करेगें
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : कीर्तिनगर ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार चिलेड़ी के सचिन पुंडीर ने जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाया है।
नरेंद्रनगर में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में 9 ब्लॉकों से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं ने सेमिनार में प्रतिभाग किया। जिसमें राइंका नागराजाधार चिलड़ी के सचिन पुण्डीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सचिन अब राज्य में मार्गदर्शक शिक्षिका मीना डोभाल के मार्गदर्शन में टिहरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला ने सचिन व मार्गदर्शक शिक्षिका मीना डोभाल की सराहना की व उन्हें शुभकामनाएं दी। हाल ही में शिक्षिका मीना डोभाल को यूसर्क के द्वारा विज्ञान शिक्षा प्रसार-2022 के सम्मान से भी सम्मानित किया है। विद्यालय परिवार व क्षेत्र के लोगों ने सचिन के राज्य स्तर पर जिले का नेतृत्व करने पर खुशी जताई है।