जसपुर में अकीदत के साथ हुई खुदा की राह में कुर्बानियां
काशीपुर। ईद-उल-अजहा पर अकीदतमंदों ने पूरी अकीदत के साथ नमाज पढ़कर अल्लाह की राह में कुर्बानियां कीं। इस दौरान उन्होंने देश में अमन-चौन और तरक्की के लिए दुआएं मांगी।इसके बाद एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। गुरुवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। लोगों ने सुबह से ही कुर्बानी की तैयारी की थी। बारिश के चलते नगर की तमाम मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। हल्की बारिश होने पर ईद्गाह में शहर इमाम के बजाय मौलाना कासिम ने तो शहर इमाम मौलाना अयूब ने मोहल्ला चौहनान की जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा कराई। जबकि मोहल्ला छीपीयान की जामा मस्जिद में मौलाना साजिद ने नमाज अदा कराई। नगर एवं देहात की मस्जिदों में भी नमाज पढ़ी गई। नमाज के दौरान उलेमाओं ने अमन-चौन की दुआएं कराईं। इसके बाद खेड़ा स्थित कुरबानगाह में बड़े जानवरों की कुर्बानियां हुईं। घरों में बकरों की कुर्बानी की गई। इधर, कोतवाल पीएस दानू ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरी व्यवस्था चाक चौबंद की थी। नगर पालिका ने विभिन्न मोहल्लों में जगह-जगह वेस्ट मीट के लिए टेंपो खड़े किए थे। इस दौरान विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक ड़ शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम, ड़ एमपी सिंह, हाजी राशिद, हाजी जाहिद, नईम प्रधान, ड़ सुदेश, ड़ यूनूस चौधरी, वरूण चौधरी, सरवन सिद्वू, राहुल बंटी, रवि डोगरा आदि ने ईद की बधाई दी।