सड़क डामरीकरण की मांग को पनौली के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। पनौली के ग्रामीणों ने सड़क पर डामरीकरण की मांग पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा पांच साल पहले काटी गई सड़क पर अब तक भी डामरीकरण नहीं हुआ है। इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही न होने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। बावजूद इसके उनकी परेशानी देखने वाला कोई नहीं है। शुक्रवार को पनौली के ग्रामीणों ने पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। जगदीश ने कहा वर्ष 2016में गंगोलीहाट मुख्य बाजार से पनौली गांव तक सड़क काटी गई। लेकिन पांच साल बाद भी डामरीकरण नहीं हुआ है। कहा डामरीकरण न होने से ग्रमीणों के लिए इस सड़क के कोई मायने नहीं है। ग्रामीणों ने कहा डामरीकरण न होने से सड़क गढ्ढों से पट गई है। कोई भी वाहन चालक सड़क पर वाहनों की आवाजाही करने से परहेज करता है। वाहनों की आवाजाही न होने से बीमारों व गर्भवतियों को डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाना उनकी मजबूरी बन गया है। बावजूद इसके उनकी परेशानी किसी को नहीं दिख रही। कई बार मांग के बाद भी डामरीकरण के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र डामरीकरण शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।