बिग ब्रेकिंग

त्रिवेंद्र सरकार में 17 को मिला दायित्वधारी का दर्जा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न आयोग, निगम व परिषदों में भाजपा के 17 नेताओं को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सलाहकार के रूप में दायित्व सौंप दिए हैं। सभी को राज्यमंत्री स्तर की सुविधाएं दी गई हैं। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 25 फरवरी के अंक में भाजपा नेताओं को एडजस्ट की तैयारी संबंधित खबर ब्रेक की थी।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की हरी झंडी के बाद गोपन विभाग ने संबंधित दायित्वधारियों को राज्यमंत्री स्तर की सुविधाएं देने का भी आदेश कर दिया है।इनमें दो नेता कैलाश पंत व विमल सिंह निशंक सरकार में भी दर्जाधारी रह चुके हैं। वहीं, चकराता के प्रताप सिंह रावत एक बार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। सरकार ने दायित्वों के आवंटन में पूर्व में संगठनों में रहे नेताओं को ही वरीयता दी है।
राज्य में अब दर्जाधारियों की संख्या लगभग 85 हो चुकी है।सल्ट (अल्मोड़ा) विधानसभा उप चुनावों के लिए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश मेहरा भी दावेदारी जता रहे हैं। विधायक सुरेंद्र जीना के निधन से यह सीट खाली हुई थी। मेहरा को सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलाहकार समिति में बतौर उपाध्यक्ष लिया है। माना जा रहा है कि अब भाजपा इस सीट पर दिवंगत विधायक जीना के भाई महेश जीना को उप चुनाव में मैदान में उतार सकती है।

इन्हें मिली सौगात
1-रामसूरत नौटियाल, चिन्यालीसौढ़-उपाध्यक्ष राज्य स्तर मत्स्य पालक विकास अभिकरण 2-कैलाश पंत, रानीखेत-अध्यक्ष-उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति 3-प्रताप सिंह रावत, चकराता-उपाध्यक्ष-वन विकास निगम 4-कमल जिंदल, सितारगंज-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड वन व पर्यावरण सलाहकार समिति 5-संजय सिंह ठाकुर, रुड़की-उपाध्यक्ष-राज्य वन जीव सलाहकार बोर्ड 6-मोहन सिंह मेहरा, जागेश्वर-अध्यक्ष दृराष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद 7-डा. आशुतोष किमोठी, रुद्रप्रयाग-उपाध्यक्ष-जड़ी बूटी शोध व विकास संस्थान गोपेश्वर चमोली के अंतर्गत जड़ी बूटी सलाहकार 8-हरीश दफोटी-देवीपुरा मालधन चैड़ रामनगर-अध्यक्ष-हरीराम टम्टा परंपरागत शिल्प उन्नयन संस्थान 9-विमल कुमार हरिद्वार-सलाहकार-मा.मुख्यमंत्री लघु उद्योग 10-बेबी असवाल-पूर्व ब्लाक प्रमुख टिहरी-अध्यक्ष-राज्य महिला उद्यमिता परिषद 11- सुषमा रावत पौड़ी-अध्यक्ष-राज्य स्तरीय महिला सतर्कता समिति 12- अरुण कुमार सूद डोईवाला-अध्यक्ष-राज्य स्तरीय खेल परिषद 13-मुकेश कुमार-महुआडाबरा जसपुर-अध्यक्ष- अनुसूचित जाति आयोग 14-पं.सुभाष जोशी देहरादून-अध्यक्ष-वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद 15-दिनेश मेहरा, सल्ट अल्मोड़ा-उपाध्यक्ष-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलाहकार समिति16-अनिल गोयल-देहरादून-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण 17-राजेंद्र जुयाल, प्रतापनगर टिहरी-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड कृषक मित्र परिषद बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!