सड़क निर्माण के चार साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। लोक निर्माण विभाग मोटर मार्ग कार्य पूर्ण करने के बाद ग्रामीणों को मुआवजा देना भूल गया है। सड़क निर्माण पूरा होने के पांच वर्ष बाद भी ग्रामीणों को उनकी भूमि का मुआवजा नहीं मिला है। आक्रोशित ग्रामीण अब आंदोलन पर विचार कर रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए योजना से जितनी धनराशि मिली थी, वह पूरी खर्च हो चुकी है। मुआवजे की धनराशि के लिए विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
तहसील क्षेत्र थलीसैंण के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर लोनिवि के मुख्य अभियंता गढ़वाल मंडल व अधीक्षण अभियंता के समक्ष आक्रोश जताया। ग्रामीण आदित्यराम, सदानंद, लेखराम, रमेश चंद्र ने बताया कि वर्ष 2015-16 में मटेला तल्ला-कमलिया मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था। मोटर मार्ग निर्माण में मटेला तल्ला, रणघेरा, बदाड़ू, डुमलोट, भिड़कोट, बयेड़ा व कमलिया गांवों के 45 परिवारों की भूमि काटी गई थी। इसकी कुल मुआवजा राशि 41 लाख 56 हजार थी। लेकिन, निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद विभाग ने ग्रामीणों को अभी तक मुआवजा नहीं दे रहा है। जबकि, इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष आक्रोश जताते हुए जल्द मुआवजा न दिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं लोनिवि बैजरों के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण नाबार्ड के तहत किया गया था। सड़़क निर्माण के लिए स्वीकृत पूरी धनराशि निर्माण कार्य में खर्च हो गई है। मुआवजे के लिए कार्यवाही की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही ग्रामीणों को मुआवजा भुगतान कर दिया जाए।