सड़क स्वीकृत होने पर जताया विधायक का आभार
उत्तरकाशी। गंगोत्री विधानसभा के अंतर्गत मल्ला ग्राम पंचायत के तहत अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव सुपार्गा में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत से मुलाकात उनका आभार व्यक्त किया। वर्षों से लंबित ग्रामीणों की सड़क की मांग पूरी होने पर काफी खुश दिखे। विधायक गोपाल सिंह रावत के प्रयासों से उत्तराखंड शासन ने हाल ही में मल्ला सुपार्गा मोटर मार्ग के निर्माण का शासनादेश जारी किया। मल्ला ग्राम पंचायत के तहत सड़क मार्ग से तीन किमी दूर सुपार्गा गांव अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है। गांव के ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग करत आ रहे थे। बीते वर्ष सुर्पागा के ग्रामीणों ने गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें वर्षों से लंबित सड़क स्वीकृत करने की मांग की। जिस पर विधायक ने साल भर के भीतर लंबित मोटर मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी। इस दौरान लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि समरेखण संबंधी विवाद के चलते यह मोटर मार्ग धरातल पर नहीं उतर रहा। विधायक ने विभाग को नया समरेखण कर आगणन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। लगातार फॉलोअप और गांव-गांव को सड़क से जोड़ने में जुटे विधायक के अथक प्रयासों से सुपार्गा गांव के 3.60 किमी लंबे मोटर मार्ग के लिए शासन ने 76.52 लाख रूपये स्वीकृत कर शासनादेश जारी कर दिया है। शनिवार को सुपार्गा के ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय उत्तरकाशी में पहुंचकर विधायक का आभार जताया। इस मौके पर विधायक गोपाल रावत ने कहा कि विभाग को समस्त प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये गये है तथा जल्द ही सुपार्गा गांव में डत्रक पहुंच जायेगी। इस मौके पर ग्रामीण धनचंद, रमेश कुमार, नवीन कुमार, प्रेमचंद, दलबीर सिंह, मोहन सिंह, मुकेश, धीरज, राममोहन, मदनचंद, दृघपाल रावत आदि मौजूद रहे।