श्रीनगर में सफाई नायक निलंबित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खिर्सू ब्लाक के आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में तैनात सफाई नायक मनोज कुमार को जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने स्कूल में कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने, प्रधानाचार्य की ओर से दिए गए आदेशों का पालन नहीं करने के आरोपों में निलंबित कर दिया है। पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी एवं डीईओ बेसिक डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि आदर्श विद्यालय राइंका श्रीनगर के प्रधानाचार्य ने पत्र लिखकर बताया था कि स्कूल में तैनात सफाई नायक मनोज कुमार स्कूल में कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौज करता है। साथ ही वह स्कूल में प्रधानाचार्य द्वारा दिए आदेशों का भी पालन नहीं करता है। स्कूल में अपनी इच्छानुसार उपस्थित होने व कर्मचारी आचरण नियमावली का भी वह उल्लंघन किया जा रहा है। डीईओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया इन आरोपों के चलते सफाई नायक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उपशिक्षाधिकारी कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा खिर्सू में तैनात किया गया है।