सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने ग्रामीण रास्ते एवं दुकान परिसर में स्थापित डस्टबिन का नियमित उपयोग में लाने को कहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आने वाले पर्यटक एवं आगन्तुक का पहला ध्यान सफाई के प्रति केंद्रित होता है। अपने व्यवसायिक स्थल, होम स्टे, प्रतिष्ठान आदि क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था बनाये रखे।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रविवार को जनपद के पर्यटक स्थल खिर्सू में गढ़वाल मंडल विकास निगम के चौखम्बा रेस्टोरेन्ट परिसर में जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने पर्यटन के क्षेत्र में विकास को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सफाई अभियान भी चलाया गया। कूड़े को एकत्रित कर निस्तारित किया गया। साथ ही लोगों को पर्यटन स्थल में स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर गिरबीर सिंह रावत, प्रीतम सिंह नेगी, बिजेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।