सफाई ठेकेदार को हटाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। नगर पालिका क्षेत्र में सफाई अव्यवस्था को देख सभासदों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी से तुरंत कार्रवाई कर सफाई ठेकेदार को हटाने की
मांग की है। नौ सभासदों ने बुधवार को अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी को इस संबंध में ज्ञापन दिया।
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने सफाई निरीक्षक से तत्काल अनुबंध के आधार पर कार्य की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है। सभासद विभोर बहुगुणा
ने कहा कि वर्तमान में नगर पालिका परिषद की ओर से पालिका क्षेत्र में सफाई के कार्य आउटसोर्स एजेंसी स्वच्छ सेवा फाउंडेशन द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन,
एजेंसी सफाई कार्य ठीक ढंग से नहीं कर रही। ठेकेदार का ठेका सफाई कर्मियों के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं है। इस संबंध में पूर्व में भी कई बार अवगत करवाया
गया। लेकिन, कोई सुधार नहीं हुआ। इसलिए ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर सभासद प्रमिला भंडारी, पूजा गौतम, सूरज
हिमालयाज, अनूप बहुगुणा, हरि सिंह मियां, हिमांशु बहुगुणा, विनीत पोस्ती मौजूद रही।