चमोली। हेमकुंड साहिब के पैदल यात्रा मार्ग पर सोमवार रात फंसे यात्रियों को एसडीआरएफ के जवानों ने सकुशल घांघरिया पहुंचा दिया। अंधेरा होने की वजह से यात्री रास्ते में फंस गए थे। सोमवार की रात हेमकुंड से वापस घांघरिया आ रहे यात्रियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। बताया कि रास्ते में 20-25 श्रद्घालु फंसे हैं। उनके पास लाइट और पानी की व्यवस्था नहीं है। वह वापस घांघरिया आ रहे थे। अंधेरा अधिक होने की वजह से उन्हें वापसी में दिक्कत आ रही है। साथ ही जंगली-जानवरों का भी भय बना हुआ है। सूचना पर घांघरिया से एसडीआरएफ के कांस्टेबल रोबिन सिंह के नेतृत्व में एक टीम श्रद्घालुओ को लाने के लिए निकली, करीब तीन किमी़ आगे रास्ते में उन्हें रेस्क्यू कर घंघरिया तक पहुंचाया गया।