मानव कल्याण के लिए ओजोन परत की सुरक्षा आवश्यक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने ओजोन दिवस के अवसर पर आम, अमरूद सहित अन्य प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया। प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अथंवाल ने कहा कि पेड़ हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है। ओजोन परत पर दिन प्रतिदिन छेद होते जा रहे है। ओजन परत का बचाव किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ओजोन परत को हानि पहुंचाने के लिए नाइट्रिक आक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन व अन्य जहरीली गैसें जिम्मेदार हैं। इन खतरनाक गैसों को वायुयान, फ्रिज, एयर कंडीशन उत्सर्जित कर रहे हैं। हमें इन भौतिक चीजों का प्रयोग कम करना होगा। उन्होंने पौधों को लगाकर ओजान परत के संरक्षण पर जोर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अथंवाल, एसएस के जिला समन्वयक परितोष रावत, कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार शर्मा ने स्वयं सेवियों को पेड़ लगाओ-धरती बचाओ और जीवन बचाओ की शपथ दिलाई। स्वयं सेवी आकाश रावत, तमन्ना गुसाईं, पीयूष शर्मा और प्रिंस गंगवार ओजोन दिवस पर अपने विचारों को साझा किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार शर्मा ने बताया कि ओजोन परत में छेद का मुख्य कारण बढ़ता हुआ प्रदूषण है, जिससे ओजोन परत को बचाना जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में नमन जुयाल प्रथम, पीयूष शर्मा द्वितीय, तमन्ना गुसाईं और आकांक्षा गुसार्इं संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में करण रावत प्रथम, आकांक्षा रावत द्वितीय, अनुष्का जुयाल और टिप्सी रानी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर संगीता रावत, रोहित बलोदी, अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, हरीश्स, प्रकाश कैंथोला आदि मौजूद थे।