कोटद्वार-पौड़ी

सुधांशु 667 और सियाजवाला 518 अंक लेकर बनें चैंपियन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में पहली बार आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। पौड़ी जनपद तीरंदाजी एसोसिएशन के तत्वाधान में राजकीय स्पोट्स स्टेडियम कोटद्वार में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओवरऑल सुधांशु 667 अंक के साथ प्रथम, कार्तिक राणा 637 द्वितीय, जितेंद्र सिंह रावत ने 636 के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सियाजवाला 518 और मानसी डुकलान 369 अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य के तीरंदाजों को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। तीरंदाजी प्रतियोगिता 50 मीटर बालक वर्ग में सुरेंद्र सिंह ने 313 अंक, कुलदीप सिंह ने 293 अंक, आदित्य पाल ने 283 अंक, बालिका वर्ग के 50 मीटर प्रतियोगिता में शिवांगी ने 211 अंक, अनीशा सेमवाल 209 अंक, शिवानी नेगी 143 अंक, 30 मीटर बालक वर्ग में आदर्श पंवार 319 अंक, आयुष भट्ट 318 अंक, सुरेंद्र सिंह 314 अंक, बालिका वर्ग 30 मीटर में अनीशा सेमवाल 254 अंक, अनुष्का बलवान 243 अंक, दिव्यांशी काला 202 अंक, 70 मीटर बालक वर्ग में अभिषेक रावत 674 अंक, विक्रम सिंह 671 अंक, अरुण सिंह 670 अंक, बालिका वर्ग में आरती 656 अंक, हर्षिता 653 अंक, ममता ने 616 अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि कोटद्वार नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी और पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने तीरदांजी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला तीरंदाजी एसोसिएशन पौड़ी की सचिव श्रीमती मधु डुकलान, एसजीएफआई के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत, शिवचरण चमोली, श्रीमती किरण बलूनी, क्रिकेट कोच मनोज नेगी, प्रदीप रावत, शिवम रावत, संदीप कुमार बनवासी, अरविंद कुमार वर्मा, नीरज कुमार कमल, सिद्धार्थ रावत, उप कीड़ा अधिकारी एवं तीरंदाजी कोच संदीप डुकलान, तेजेंद्र रावत, दिनेश रावत, पीतम राणा, विकास सिंह, गढ़वाल राइफल की तीरंदाजी कोच उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमेश सेमवाल, प्रतिमा धानी, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!