वाहनों पर लगाए सेफ्टी रिफ्लेक्टिंग स्टीकर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एआरटीओ व लॉयन्स क्लब की ओर से यातायात व्यस्था में सुधार के लिए निजी व कामर्शियल वाहनों में सेफ्टी रिफ्लेक्टिंग स्टीकर लगाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।
शुक्रवार को एआरटीओ कोटद्वार व लॉयन्स क्लब की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। सदस्यों ने कौड़िया चैक पोस्ट पर प्राइवेट कामर्शियल वाहनों पर सेफ्टी रिफ्लेक्टिंग स्टीकर लगाए। कहा कि लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें यातायात के नियमों पर ध्यान देना होगा। लापरवाही से वाहन चलाना खुद के साथ ही सड़क पर चलने वाले व्यक्ति के लिए खतरा बन सकता है। इस मौके पर लॉयन्स क्लब की अध्यक्षा शिप्रा श्रीवास्तव, सचिव रोहित बत्ता, राजीव मैनी, डॉ. आशीष, डॉ. एस.के. खट्टर, राजेश फूल, हितेश गोयल, अमित जैन आदि मौजूद रहे।