शहीद द्वारिका प्रसाद डोबरियाल की स्मृति में बनाया द्वार
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। ग्रामसभा ओडल के ग्राम भल्ली में शहीद द्वारिका प्रसाद डोबरियाल की स्मृति में परिजनों ने शहीद द्वार बनाया। गुरूवार को शहीद द्वार का उद्घाटन किया गया।
शहीद की माता विलोचना देवी ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि 3 वर्ष की सेवा में भी मेरा सर ऊंचा कर गया। उन्होंने बताया कि द्वारिका प्रसाद डोबरियाल 31 मई 1993 को बांधीपुरा जम्मू कश्मीर में हिजबुल के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गये थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य कीरत सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने शहीद को याद करते हुए कहा कि यह स्मृति द्वार हमेशा उनकी याद दिलायेगा। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मीना देवी, पूर्व सैनिक स्वरूप सिंह, पूर्व सैनिक अर्जुन सिंह रावत, पूर्व सैनिक चंद्र मोहन डोबरियाल, जगमोहन सिंह रावत, शिवरतन डोबरियाल, कालिका प्रसाद डोबरियाल, संतोष डोबरियाल, केसवानंद, शहीद की बहन मालती देवी, विनोद खंतवाल, योगेश्वर प्रसाद घनशाला आदि मौजूद थे।