सहकारिता किसान कल्याण योजना का जिले में शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का जिले में शुभारंभ हो गया। इस मौके पर रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में 177 और ऊखीमठ में 78 किसानों को जीरो प्रतिशत व्याज पर ऋण दिया गया। किसानों ने सरकार की योजना पर खुशी जताई। जखोली ब्लॉक में 177 किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर 1.51 करोड ऋण का वितरण किया गया। रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने इसके चेक वितरित किए।
प्रदेश सरकार द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा देहरादून से पूरे प्रदेश के लिए शुरू की जिसमें किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख तक का ऋण तीन साल तक लिये दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को प्रदेश सरकार द्वारा 95 विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित किया है। जिसमें जखोली विकासखंड में स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा योजना शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों को वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा की केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार किसानों के कल्याण एवं 2022 तक किसानों की आय दोगुना हो इसको लेकर कार्य कर रही है, जिसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजानाएं किसानों के हित के लिए चला रही है। किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रुपये सरकार हर किसान के खाते में दे रही है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दो गुनी हो आत्मनिर्भर बने इसके लिए सरकार ने तीन लाख तक का ऋण जीरो प्रतिशत ब्याज पर सरकार द्वारा किसानों को इस योजना के तहत दिया जायेगा। अगर ऋण लेने वाले लाभार्थी सही तरीके से इस योजना का उपयोग करेंगे तो उनकी आजीविका बेहतर हो सकती है। इस मौके पर 177 किसानों को 1.51 करोड का ऋण वितरण किया गया। इस मौके पर टिहरी सहकारी बैंक के निदेशक टीकाराम भट्ट खंडविकास अधिकारी जखोली त्रिलोक सिंह रावत, अपर जिला सहकारी अधिकारी विजय नेगी, सहायक खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह, मंडल अध्यक्ष मेहरबान रावत, भूपेन्द्र भंडारी, जगदीश नेगी प्रदीप रावत नरेंद्र पंवार सहित अन्य लोग मौजूद थे।