जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी जिले में लगातार साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं बढ़ती जा रही है। साइबर सेल पुलिस भी लगातार ठगों की कमर तोड़कर पीड़ित को इंसाफ दिला रही है। साइबर सेल पुलिस ने ठगी के शिकार हुए एक युवतीको सोमवार को ठग से 6 हजार रूपये की धनराशि वापस दिलवाई है। साइबर सेल प्रभारी रफत अली ने बताया कि पदमपुर सुखरौ निवासी निकिता देवरानी पुत्री विनोद देवरानी ने इसी वर्ष 26 फरवरी को साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से छ: हजार रूपये की धनराशि निकाल ली है। पुलिस ने सोमवार को पीड़ित के ठगे गए पैसे ठग से वापिस दिलवाए। पुलिस टीम में कॉस्टेबल कैलाश शाह, अरविंद राय शामिल थे।