बिग ब्रेकिंग

पौड़ी गढ़वाल में 36 और लोग हुए कोरोना संक्रमित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोरोना की दूसरी लहर में देहरादून के अलावा जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को जिले में 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि गत रविवार को जिले में कोरोना के 76 नये मामले आये थे। जिले में पिछले छ: दिनों में 220 लोग कोरोना संक्रमित हुए है। पौड़ी गढ़वाल में 5382 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार दुगड्डा निवासी 4 वर्षीय बालिका, बदरीनाथ मार्ग कोटद्वार निवासी 71 वर्षीय वृद्ध, पदमपुर निवासी 28 वर्षीय महिला, मोटाढांक निवासी 15 वर्षीय बालक, दुगड्डा निवासी 28 वर्षीय महिला, काशीरामपुर मल्ला निवासी 29 वर्षीय महिला, दुगड्डा निवासी 44 वर्षीय पुरूष, लक्ष्मणझूला यमकेश्वर निवासी 21 वर्षीय युवती, 77 वर्षीय वृद्ध, 75 वर्षीय वृद्धा, लैंसडौन जयहरीखाल ब्लॉक निवासी 45 वर्षीय पुरूष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों इन लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गये थे, जो पॉजिटिव पाये गये है।
वहीं कफल्डी पौड़ी निवासी 86 वर्षीय वृद्ध, चेलूसैंण निवासी 45 वर्षीय पुरूष, भक्तियाना श्रीनगर निवासी 83 वर्षीय वृद्ध, एनआईटी श्रीनगर निवासी 29 वर्षीय पुरूष, भक्तियाना श्रीनगर निवासी 29 वर्षीय महिला, खिूर्स निवासी 35 वर्षीय महिला, न्यू डांग श्रीनगर निवासी 19 वर्षीय युवक, पौड़ी निवासी 59 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय पुरूष, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 29 वर्षीय महिला, आरवीएनएल प्रोजेक्ट साइड श्रीकोट में कार्यरत कार्मिक 35 वर्षीय पुरूष, एनआईटी श्रीनगर निवासी 37 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 45 वर्षीय महिला, पौड़ी गढ़वाल निवासी 64 वर्षीय वृद्ध, देहरादून निवासी 28 वर्षीय महिला, नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 42 वर्षीय पुरूष, ज्ञान विहार बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 38 वर्षीय महिला, रोहनी दिल्ली निवासी 33 वर्षीय पुरूष, कोटा राजस्थान निवासी 50 वर्षीय पुरूष, सूरत गुजराज निवासी 50 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों कोरोना जांच के लिए उक्त लोगों के सैंपल लिये थे। जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आये लोगों को चिंहित किया जा रहा है। संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।

पौड़ी जिले में 299 एक्टिव केस
कोटद्वार।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल में वर्तमान समय में कोरोना के 299 एक्टिव केस है। जिसमें 181 पौड़ी गढ़वाल व 90 लोग अन्य जनपदों/राज्यों के शामिल है। बेस अस्पताल श्रीकोट में 9 पॉजिटिव, 1 संदिग्ध मरीज व बेस अस्पताल कोटद्वार में 52 पॉजिटिव एवं 96 संदिग्ध मरीज भर्ती है। वहीं कोविड केयर सेंटर कौड़िया कोटद्वार में एक और गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट यमकेश्वर में 6 पॉजिटिव मरीज है। जबकि 106 लोग होम आइसोलेशन में है। जिसमें पौड़ी ब्लॉक में 5, खिर्सू ब्लॉक में 32, कल्जीखाल ब्लॉक में 2, दुगड्डा ब्लॉक में 58, द्वारीखाल, रिखणीखाल, यमकेश्वर, थलीसैंण ब्लॉक में एक-एक पाबौ ब्लॉक व जयहरीखाल ब्लॉक में दो-दो शामिल है। जिले में अब संक्रमित हुए 5382 में से 5030 लोग स्वस्थ हो चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!