गंगोत्री धाम में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जुटे देशभर के संत

Spread the love

 

उत्तरकाशी। विश्व प्रसिद्घ गंगोत्री धाम में आयोजित 9वां स्वामी लक्ष्मण दास अवधूत मेमोरियल अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के 107 विद्वानों, छात्रों, संतों, गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों व युवा सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर धाम में स्थित लक्ष्मण उपवन में पौधारोपण के साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 138 मरीजों, साधु संतो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। रविवार को गंगोत्री धाम में स्वामी लक्ष्मण दास अवधूत ट्रस्ट की ओर से जलवायु परिवर्तन, विश्व शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव विषय पर आयोजित अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में संत लक्ष्मण दास अवधूत ने लोगों से वसुधैव कुटुंबकम की भावना का परिचय देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण, नदियों, जलाशयों की सफाई, जैविक खेती, पौष्टिक आहार, मोटे अनाजों का उपयोग, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, जीवन शैली में बदलाव करने के साथ ही बेहतर आपदा प्रबंधन, सौर ऊर्जा व नवीकरण ऊर्जा के उपयोग के साथ पलीथिन मुक्त धरा बनाने की जरूरत है। वहीं इस मौके पर दिव्यांशी पंवार, ड़एनपी सिंह, राकेश गुजराल, चरणरज दास, एसके सक्सेना व वेदाचलम आदि ने विचार रखे और लोगों को गंगा की स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही जैविक खेती पर जोर दिया। वहीं इसके बाद ट्रस्ट की ओर से धराली, झाला व सुक्की स्थित सदस्यों व धराली, झाला व सुक्की के 250 छात्रों को शिक्षा व खेल सामग्री वितरित की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *